अपर गंगा शुगर (Upper Ganga Sugar) को इसलिए मिली शेयरधारकों की मंजूरी

अपर गंगा शुगर (Upper Ganga Sugar) ने कहा है कि कंपनी को अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

अपर गंगा शुगर को कंपनी और अवध शुगर के बीच व्यवस्था की योजना के लिए यह मंजूरी मिली है।
बीएसई में अपर गंगा शुगर का शेयर मंगलवार के 461.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 460.00 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत से उभरते हुए करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 8.40 रुपये या 1.82% की मजबूती के साथ 469.90 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में अपर गंगा शुगर के शेयर का उच्च स्तर 509.55 रुपये और निचला स्तर 30.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)