खबरों के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एक नया समझौता किया है।
बैंक ने यह समझौता ब्रुकफील्ड असेट मैनेजमेंट के साथ व्यथित संपत्ति में निवेश पर सहयोग करने के लिए किया है।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर शुक्रवार को 2.15 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 223.45 रुपये पर बंद हुआ। कल बैंक का शेयर 225.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 222.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर का उच्च स्तर 291.85 रुपये और निचला स्तर 148.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)