किर्लोस्कर फेरस (Kirloskar Ferrous) को एक कंपनी की परिसंपत्तियाँ खरीदने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
निदेशक मंडल की मंजूरी मिलने से कंपनी वीसएसएल स्टील्स के पिग आयरन संयंत्र से संबंधित चल-अचल परिसंपत्तियाँ खरीदेगी। कंपनी यह खरीदारी सौदा नकद 155 करोड़ रुपये में करेगी।
किर्लोस्कर फेरस के शेयर ने आज करीब सवा 10 बजे तक गिरने के बाद वापस ऊपर की ओर उठना शुरू किया। बीएसई में किर्लोस्कर फेरस का शेयर गुरुवार के 82.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 84.95 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे यह 0.85 रुपये या 1.03% की बढ़त के साथ 83.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 89.70 रुपये और निचला स्तर 39.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)