सीएआरई ने गोदावरी पावर (Godawari Power) की दीर्घकालिक और लघु अवधि की रेटिंग घटा दी है।
रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की दीर्घकालिक रेटिंग सीएआरई बीबीबी+ से घटा कर सीएआरई डी और लघु अवधि की रेटिंग सीएआरई ए3+ से घटा कर सीएआरई डी कर दी है। सीएआरई ने कंपनी द्वारा मूल किस्त और गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों पर ब्याज मिला कर कुल 23 करोड़ रुपये का भुगतान न किये जाने के कारण इसकी रेटिंग घटायी है।
शुक्रवार को बीएसई में गोदावरी पावर का शेयर 0.60 रुपये या 1.03% की कमजोरी के साथ 57.70 रुपये पर बंद हुआ। कल कंपनी का शेयर 58.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में गोदावरी पावर के शेयर का उच्च स्तर 86.95 रुपये और निचला स्तर 48.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2016)