वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के तिमाही लाभ में गिरावट और आमदनी में बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ और आमदनी क्रमश: 188.06 करोड़ रुपये और 1,194.82 करोड़ रुपये रहे थे। इसकी तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ 182.05 करोड़ रुपये और आमदनी 1,386.27 करोड़ रुपये रही। इस तरह वेलस्पन इंडिया के लाभ में 3.19% की गिरावट और आमदनी में 16.02% की बढ़त हुई है।
आज बीएसई में वेलस्पन इंडिया के शेयर ने बेहद मामूली गिरावट के साथ शुरुआत की। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 102.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 101.10 रुपये पर खुला है। करीब सवा 1 बजे वेलस्पन इंडिया के शेयर में 2.85 रुपये या 2.79% की मजबूती के साथ 105.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)