स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) ने खोला एक नया रेस्टोरेंट

स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) ने कहा है कि कंपनी ने एक नये रेस्टोरेंट की शुरुआत की है।

कंपनी ने अपना नया सिग्री फ्रेन्चाइज रेस्टोरेंट चेन्नई में खोला है। इसके साथ ही 23 फ्रेन्चाइज रेस्टोरेंटों के साथ कंपनी के कुल रेस्टोरेंटों की संख्या 104 हो गयी है। इसके अलावा कंपनी की 18 कॉन्फेक्शनरी भी हैं।
बीएसई में स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स का शेयर सोमवार के 93.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 93.00 रुपये पर खुला। कमजोरी के साथ खुलने के बाद पौने 11 एक उछाल के अलावा स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के शेयर में आज गिरावट रही है। करीब 3 बजे स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स का शेयर 0.30 रुपये या 0.32% की कमजोरी के साथ 93.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)