पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने कहा है कि कंपनी को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी अपनी ऋण सीमा बढ़ाने के लिए मिली है। आज कंपनी के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हालांकि बीएसई में आज पिरामल इंटरप्राइजेज का शेयर लाल निशान पर अधिक रहा है।
बीएसई में पिरामल इंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार के 1,594.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,606.00 रुपये पर खुला है। आज इसका उच्च स्तर 1,606.55 रुपये और निचला स्तर 1,576.85 रुपये रहा है। करीब 2.20 बजे यह 0.50 रुपये या 0.03% की गिरावट के साथ 1,593.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2016)