
ईआईएच (EIH) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 21.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके साथ ही कंपनी की आमदनी भी 8.2% की गिरावट के साथ 276.2 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 301 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में ईआईएच का शेयर मंगलवार के 116.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 114.00 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा। आज कारोबार के दौरान ईआईएच के शेयर में गिरावट का रुख रहा और कंपनी का शेयर 109.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया। कारोबार के अंत में यह 4.55 रुपये या 3.92% की गिरावट के साथ 111.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2016)