हिंदुस्तान मीडिया (Hindustan Media) की आमदनी और लाभ में बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष के समान समय में हिंदुस्तान मीडिया (Hindustan Media) के लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।

कंपनी की आमदनी 223.94 करोड़ रुपये से बढ़ कर 239.20 करोड़ रुपये और लाभ 41.67 करोड़ रुपये से बढ़ कर 48.70 करोड़ रुपये रहा। इस प्रकार कंपनी के लाभ में 16.87% और आमदनी में 6.81% की बढ़त हुई।
बीएसई में हिंदुस्तान मीडिया का शेयर 271.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 273.40 रुपये पर खुला है। करीब 10:10 बजे कंपनी का शेयर 0.90 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 272.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)