अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) 08 अगस्त को 425 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
इनमें से 250 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों की परिपक्वता अवधि 5 साल और 175 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों की परिपक्वता अवधि 3 साल की होगी। कंपनी इन सभी डिबेंचरों को एनएसई में सूचीबद्ध करेगी।
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर आज सपाट 3,661.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में बढ़त का रुख देखने को मिल रहा है। आज अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर का उच्च स्तर 3,832.70 रुपये रहा है। करीब 2:30 बजे कंपनी का शेयर 150.80 रुपये या 4.12% की बढ़त के साथ 3,811.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3,832.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 2,581.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)