मंजूरी मिलने की खबर के बाद दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से लिनेज़ोलिड इंजेक्शन को निर्माण और विपणन की मंजूरी मिल गयी है। यह उत्पाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बाजार में पेश किया जा सकता है। यह अनुमोदित एनएनडीए फार्मासिया ऐंड उपजोह्न कंपनी के सूचिबद्ध दवा जयवोस इंजेक्शन के बराबर है। लिनेज़ोलिड इंजेक्शन का उपयोग अतिसंवेदनशील ग्राम पॉजिटिव बैक्टिरिया से हुए संक्रमण के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर शुक्रवार के 770.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को बढ़त के साथ 772 रुपये पर खुला। पूर्वाहन करीब 4.85 रुपये या 0.63% की बढ़त के साथ 774.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)