वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics) के लाभ में 66.4% की गिरावट हुई है।
कंपनी का लाभ 8.5 करोड़ रुपये से घट कर 2.8 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इस बीच कंपनी की आमदनी में भी 18.8% की बढ़त हुई है। कंपनी की आमदनी 87.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 104.2 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर शुक्रवार के 528.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 515.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 20.55 रुपये या 3.89% की कमजोरी के साथ 508.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)