सतिया इंडस्ट्रीज (Satia Industries) के निदेशक मंडल की बैठक 13 अगस्त को होगी।
निदेशक मंडल अपनी बैठक में टीसी स्पिनर्स के कंपनी के साथ विलय और परिवर्तनीय वारंट जारी करने पर विचार-विमर्श करेगा।
बीएसई में सतिया इंडस्ट्रीज के शेयर ने आज सपाट शुरुआत की है। कंपनी का शेयर सोमवार के 26.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बिना गिरावट या बढ़त के साथ इसी स्तर पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर भी 26.80 रुपये और निचला स्तर 12.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)