बीएसई में आरईसी के शेयर में बढ़त है।
कंपनी के शेयर सोमवार 223.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 231 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.55 बजे कंपनी के शेयर 7.60 रुपये या 3.40% की मजबूती के साथ 230.90 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि 11 अगस्त को निदेशक मंडल की बैठक होगी। बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)