इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) ने समझौता किया है।
कंपनी ने टीमवर्क कम्यूनिकेशन के साथ सर्विस समझौता किया है। कंपने सार्वजनिक संबंध गतिविधियों के लिए यह समझौता किया है। कंपनी ने बताया टीमवर्क कम्यूनिकेशन या उनके किसी सहयोगी का कंपनी में कोई शेयर नहीं होगा। बीएसई में इंसेक्टिसाइड्स के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 483.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 484.15 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 464.75 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर 12.70 रुपये या 2.65% की गिरावट के साथ 466.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)