हुहतमाकी पेपर (Huhtamaki Paper) का तिमाही लाभ 8% घटा

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में हुहतमाकी पेपर (Huhtamaki Paper) का लाभ 8% घटा है।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 19.9 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 18.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। हालांकि इस बीच कंपनी की आमदनी 544.8 करोड़ रुपये से 5% बढ़ कर 572.2 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में हुहतमाकी पेपर का शेयर मंगलवार के 314.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 299.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 20.10 रुपये या 6.40% की गिरावट के साथ 294.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)