सुंदरम फास्ट्नर्स (Sundram Fasteners) के शु्द्ध मुनाफे में 98.18% की बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में सुंदरम फास्ट्नर्स (Sundram Fasteners) के लाभ में 98.18% की बढ़त हुई है।

कंपनी का लाभ 38.51 करोड़ रुपये से बढ़ कर 75.55 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी 12.82% की बढ़त के साथ 713.00 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 631.94 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में सुंदरम फास्ट्नर्स के शेयर में आज मजबूती रही। कंपनी का शेयर मंगलवार के 213.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 218.90 रुपये पर खुला। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 14.45 रुपये या 6.77% की बढ़त के साथ 28.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)