फाइबरवेब इंडिया (Fiberweb India) को मिला निर्यात ठेका

ठेका मिलने के बाद फाइबरवेब इंडिया के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है।

कंपनी को अमेरिका से कृषि, स्वच्छता और लैमिनेटेड उत्पादों के लिए 13.6 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है। बीएसई में फाइबर वेब इंडिया के शेयर आज गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ 81.60 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.16 बजे कंपनी के शेयर 1.15 रुपये या 1.39% की बढ़त के साथ 84 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2016)