आईटीआई को निदेशक मंडल से इक्विटी शेयरों के आवंटन की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी केंद्र सरकार को 10 रुपये प्रति के 19,20,00,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन करेगी। बीएसई में आईटीआई के शेयर गुरुवरा के 29.10 रुपये के बंद की तुलना में आज शुक्रवार को 28.20 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.02 बजे कंपनी के शेयर 0.90 रुपये या 2.58% की गिरावट के साथ 28.35 रुपये पर चल रहा है। 6 जनवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 34.90 रुपये का रहा था। 25 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 21.75 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)