इऑन इलेक्ट्रिक (Eon Electronic) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लाभ हुआ है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 3.44 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1.02 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। साथ ही कंपनी की कुल आमदनी 33.82 करोड़ रुपये से 32.43% बढ़ कर 44.79 करोड़ रुपये हो गयी।
शुक्रवार को बीएसई में इऑन इलेक्ट्रिक का शेयर 1.00 रुपये या 1.57% की बढ़त के साथ 64.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में इऑन इलेक्ट्रिक का शेयर 91.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 32.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2016)