खेतान इलेक्ट्रीकल्स (Khaitan Electricals) के शेयर 7.19% टूटे

तिमाही नतीजों के बाद बीएसई में खेतान इलेक्ट्रीकल्स के शेयर में मंगलवार सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है।

कंपनी को पहली तिमाही में घाटा हुआ है। जिसका असर कंपनी के शेयर में साफ देखा जा सकता है। बीएसई में खेतान इलेक्ट्रीकल्स के शेयर शुक्रवार 38.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को गिरावट के साथ 36.05 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.55 बजे यह शेयर 2.75 रुपये या 7.19% की कमजोरी के साथ 35.50 रुपये पर चल रहा है। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी को 27.11 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में भी कंपनी को 13.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय भी 83.7 करोड़ रुपये से 75.26% घट कर 20.7 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2016)