इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) करेगा इक्विटी शेयर जारी

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने बीएसई को जानकारी दी है कि बैंक इक्विटी शेयर जारी करेगा।

बैंक कुल 1,551 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों को भारत सरकार को तरजीही आधार पर जारी करेगा।
बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर मंगलवार के 26.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 26.40 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे बैंक का शेयर 0.05 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 26.25 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 40.85 रुपये और निचला स्तर 21.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)