हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) ने बीएसई को अपने निदेशक मंडल की बैठक की जानकारी दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 22 अगस्त को होगी, जिसमें प्राइवेट प्लेस्मेंट आधार पर बैंकों को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर बुधवार के 16.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 16.45 रुपये पर खुला है। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 16.45 रुपये पर ही चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में गैमन इंडिया के शेयर का उच्च स्तर 24.70 रुपये और निचला स्तर 10.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)