स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) अपने एक व्यापार को अलग कर रही है।
कंपनी अपने सक्रिय फार्मास्यूटिकल्स सामग्री व्यापार को अलग कर के इसे एक नयी सहायक कंपनी का रूप देगी। इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर बुधवार के 1,059.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 1,037.00 रुपये पर खुला और 1,052.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। पूरे कारोबार के दौरान लाल निशान पर रहते हुए अंत में कंपनी का शेयर 45.35 रुपये या 4.28% की कमजोरी के साथ 1,013.70 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में स्ट्राइड्स शासुन के शेयर का उच्च स्तर 1,412.45 रुपये और निचला स्तर 848.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)