चमन लाल (Chaman Lal) के निदेशक मंडल की बैठक 29 अगस्त को होगी।
इस बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जायेगा। इसके बाद कंपनी के शेयर में आज 19.50% से अधिक की उछाल आयी है।
बीएसई में चमन लाल का शेयर गुरुवार के 53.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 59.10 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 10.70 रुपये या 19.93% की बढ़त के साथ 64.40 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 78.40 रुपये और निचला स्तर 28.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2016)