जिंदल स्टील (Jindal Steel) को मिला दीर्घावधि कोल लिंकेज

जिंदल स्टील पावर को छत्तीसगढ़ में 540+134 मेगावाट कैप्टिव पावर संयंत्र के लिए दीर्घावधि कोल लिंकेज मिला है।

कंपनी को 1.18 एमटीपीए दीर्घावधि कोल लिंकेज 5 साल के लिए मिला है। कैप्टिव पावर संयंत्र के लिए दीर्घावधि कोल लिंकेज कोयले की स्थिर और आपूर्ति सुनिश्चित करता है। बीएसई में जिंदल स्टील के शेयर आज सोमवार को हल्की बढ़त के साथ 88 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 88.25 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 85.55 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.25 बजे कंपनी के शेयर 0.75 रुपये या 0.85% की गिरावट के साथ 87.05 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 48.20 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 31 दिसंबर 2015 को 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 98.10 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)