तो इस अमेरिकी कंपनी को खरीदेगी फाइजर (Pfizer)

फाइजर (Pfizer) ने कहा है कि कंपनी एक अमेरिकी कंपनी को खरीदेगी।

कंपनी अमेरिका की कैंसर दवा कंपनी मेडिवेशन को नकद 1,400 करोड़ डॉलर में खरीदेगी। इससे मेडिवेशन की प्रोस्टेट कैंसर दवा स्टैंडी फाइजर की बढ़ रही ऑन्कोलॉजी रोस्टर में जुड़ जायेगी।
बीएसई में फाइजर का शेयर सोमवार के 1,910.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,930.50 रुपये पर खुला और 2,010.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए करीब 3.25 बजे फाइजर के शेयर में 35.05 रुपये या 1.83% की बढ़त के साथ 1,945.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 2,724.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 1,611.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)