इंद्रप्रस्थ गैस को आशय पत्र मिला है।
कंपनी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड से रेवाड़ी में सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के विकास के लिए यह आशय पत्र मिला है। बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर आज यानी बुधवार को बढ़त के साथ 759.95 रुपये पर खुले। लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान यह शेयर 765 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 749.25 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.55 बजे कंपनी के शेयर 4.15 रुपये या 0.55% की कमजोरी के साथ 753.10 रुपये पर चल रहा है। 23 अगस्त 2016 को यह शेयर 786.10 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 25 अगस्त 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 433.40 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)