दवा कंपनी स्ट्राइड्स शासुन को मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अमेरीका खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से रेनिटिडिन टैबलेट यूएसपी, 150 एमजी और 300 एमजी के लिए मंजूरी मिल गयी है। रेनिटिडिन टैबलेट का उपयोग पेट में होने वाले अल्सर के इलाज के लिए किया जाएगा। बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन के शेयर आज बढ़त के साथ 961 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 981 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 957 रुपये तक फिसले। अपराह्न करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर 14.95 रुपये या 1.56% की बढ़त के साथ 972.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)