इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 1,43,330 इक्विटी शेयरों को प्रति 10 रुपये में आवंटित किया है।
इंडसइंड बैंक का शेयर बीएसई में मंगलवार के 1,188.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,190.00 रुपये पर खुला और 1,191.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 6.70 रुपये या 0.56% की बढ़त के साथ 1,181.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 1,211.00 रुपये और निचला स्तर 799.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2016)