इन्फनिट कम्प्यूटर (Infinite Computer) के तिमाही लाभ और आमदनी में गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इन्फनिट कम्प्यूटर (Infinite Computer) के लाभ में 0.3% की मामूली गिरावट हुई है।

कंपनी का लाभ 30 करोड़ रुपये से घट कर 29.9 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच कंपनी की आमदनी 553.5 करोड़ रुपये से 3.4% घट कर 534.6 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में इन्फनिट कम्प्यूटर का शेयर बुधवार के 227.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 233.50 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 268.30 रुपये और निचला स्तर 141.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)