वीकेजे इन्फ्राडेवलपर्स (VKJ Infradevelopers) के निदेशक मंडल की बैठक में 2 बड़े फैसले किये जायेंगे।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में गैर-प्रमोटरों को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने के अलावा प्रति 10 रुपये वाले इक्विटी शेयरों को प्रति 1 रुपये वाले 10-10 इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित करने का निर्णय किया जायेगा।
बीएसई में वीकेजे इन्फ्राडेवलपर्स का शेयर बुधवार के 124.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 129.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 147.10 रुपये और निचला स्तर 19.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)