आईडीबीआई बैंक 1,500 करोड़ रुपये जुटायेगी।
बैंक ने बीएसई को जानकारी दी है कि बैंक टीयर 1 बॉड जारी कर यह राशि जुटायेगी। बैंक 30 अगस्त को बॉड का आवंटन करेगी। बीएसई में आईडीबीआई बैंक के शेयर बुधवार के 71.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को बढ़त के साथ 74 रुपये पर खुले। लेकिन बढ़त को कायम रखने में सफल नहीं रहा। पूर्वाह्न करीब 10.50 बजे बैंक के शेयर 0.10 रुपये या 0.14% की गिरावट के साथ 71.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह सेयर 47.40 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 3 दिसंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 95.70 रुपये का था। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)