अलंकित (Alankit) को निदेशक मंडल से इसलिए मिली मंजूरी

अलंकित को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।

निदेशक मंडल ने कल हुई बैठक में कंपनी को बोनस शेयर 1:1 के अनुपात में जारी करने और 2 रुपये मूल कीमत के एक इक्विटी शेयर को प्रति शेयर 1 रुपये के 2 इक्विटी शेयर में उप-विभाजित करने की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार 27 अगस्त को बीएसई में अलंकित के शेयर 6.75 रुपये या 4.61% की गिरावट के साथ 139.80 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 154.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 135 रुपये तक फिसला। 24 अगस्त 2016 को यह शेयर 164.95 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। 28 सितंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों सबसे निचला स्तर 40 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2016)