बीएसई में आईनॉक्स विंड के शेयर में गिरावट का रुख है।
शुरुआती कारोबार में यह शेयर 161 रुपये तक गिर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। पूर्वाह्न करीब 11.19 बजे कंपनी के शेयर 11.85 रुपये या 6.18% की कमजोरी के साथ 180 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आईनॉक्स विंड इन्फ्रास्ट्रक्चर ने आरबीआरके इन्वेसमेंट को खरीद लिया है। इस अधिग्रहण के साथ ही आरबीआरके इन्वेसमेंट कंपनी की की स्टेप डाउन सहायक कंपनी बन गयी है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)