सिगनिटी टेक्नोलॉजीज (Cigniti Technologies) के निदेशक मंडल ने किया महत्वपूर्ण फैसला

सिगनिटी टेक्नोलॉजीज (Cigniti Technologies) ने निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में एक जरूरी फैसला किया है।

निदेशक मंडल ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिये वित्त जुटाने का फैसला किया है। हालांकि इसके लिए कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी बाकी है।
बीएसई में सिगनिटी टेक्नोलॉजीज का शेयर शुक्रवार के 428.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 430.00 रुपये पर खुला और 433.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर में 2.85 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 431.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 517.00 रुपये और निचला स्तर 352.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)