इंजीनियर्स इंडिया ने आईओसी के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता 6 रिफाइनरी में बीएस VI क्वालिटी अप-ग्रेडेशन प्रोग्राम के कार्यान्वयन के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और निर्माण प्रबंधन देने के लिए किया है। बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया के शेयर आज बुधवार को जबरदस्त बढ़त के साथ 275 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह सेयर 275.10 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 269 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 1.58 बजे कंपनी के शेयर 1.15 रुपये या 0.43% की मजबूती के साथ 270.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)