इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने बीएसई को इक्विटी शेयर आवंटित करने की जानकारी दी है।
बैंक ने प्रति 10 रुपये वाले 81,775 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। बैंक ने ये शेयर कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के विकल्प का प्रयोग करने वालों को आवंटित किये हैं।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,218.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 1,200.15 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे इंडसइंड बैंक का शेयर 9.75 रुपये या 0.80% की कमजोरी के साथ 1,208.40 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 1,255.30 रुपये और निचला स्तर 799.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2016)