अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने किया इस फुटबॉल क्लब के साथ करार

खबरों के अनुसार अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने विश्व के सबसे प्रमुख फुटबॉल क्लब के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ 3 साल के लिए समझौता किया है, जिससे कंपनी की वैश्विक स्तर पर पहुँच और पहचान में बढ़त होगी। इससे पहले अपोलो टायर्स ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ क्षेत्रीय एसोसिएशन के 3 साल पूरे किये हैं। इससे भी कंपनी को अपनी उत्पाद की पहचान बड़े भौगोलिक स्तर पर फैलाने में कामयाबी मिली।
बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर गुरुवार के 207.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 210.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे कंपनी का शेयर 3.05 रुपये या 1.47% की बढ़त के साथ 210.65 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 215.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 127.95 रुपये तक गिरा है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)