हाउसिंग डेवलपमेंट (Housing Development) ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ 58.34 करोड़ रुपये से घट कर 41.10 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही कंपनी की आमदनी भी 266.71 करोड़ रुपये से घट कर 260.54 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में शुक्रवार को हाउसिंग डेवलपमेंट का शेयर 0.15 रुपये या 0.15% की मामूली बढ़त के साथ 100.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 108.75 रुपये और निचला स्तर 55.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)