इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) ने किये डिबेंचर आवंटित

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) ने बीएसई को सुरक्षित, प्रतिदेय और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की जानकारी दी है।

कंपनी ने 19 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किया है, जिन पर कूपन दर 9.85% प्रतिवर्ष है।
बीएसई में शुक्रवार को इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर 1.80 रुपये या 2.08% की बढ़त के साथ 88.30 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 105.25 रुपये और निचला स्तर 42.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2016)