सुप्रीम इन्फ्रा (Supreme Infra) को हुआ 92.8 करोड़ रुपये का घाटा

सुप्रीम इन्फ्रा (Supreme Infra) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 92.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 12.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बीच कंपनी की आमदनी 435.5 करोड़ रुपये से 48.5% घट कर 224.2 करो़ड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में सुप्रीम इन्फ्रा का शेयर बुधवार के 96.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 92.85 रुपये पर खुला है। करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 2.20 रुपये या 2.27% की कमजोरी के साथ 94.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)