वेलस्पन इंडिया (Welspun India) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी के खिलाफ अमेरिका में 2 शिकायतें दर्ज की गयी हैं।
कंपनी के खिलाफ शिकायतों की खबर पर बीएसई ने इससे जवाब माँगा था, जिसके उत्तर में कंपनी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। वेलस्पन इंडिया और वेलसप्न यूएसए के खिलाफ 2 प्यूटेटिव क्लास एक्शन कम्प्लेंट्स दर्ज की गयी हैं।
बीएसई में वेलस्पन इंडिया का शेयर मंगलवार के 55.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 56.50 रुपये पर खुला है। करीब 11.20 बजे कंपनी का शेयर 20.36 रुपये या 55.75% की मामूली बढ़त के साथ 1,885.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)