यूएसफडीए से मंजूरी मिलने के बाद दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा के शेयर में तेजी बढ़ गयी है।
कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से दोलुटेग्रावीर 50 एमजी के जांच की मंजूरी मिल गयी है। इस दवा का उपयोग एचआईवी के इलाज के लिए किया जाएगा। यह अनुमोदित एएनडीए (ANDA) विव हेल्थकेयर के सूचीबद्ध जावा के बाराबर है। बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर आज शानदार बढ़त के साथ 814.90 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 841.65 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 811.50 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.58 बजे कंपनी के शेयर 32.85 रुपये या 4.07% की मजबूती के साथ 838.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)