बीएसई में सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के शेयर में जबदरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी ने 10,00,000 रुपये मूल कीमत 2,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित कर 200 करोड़ रुपये जुटाये है। बीएसई में सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज बढ़त के साथ 106.50 रुपये पर खुला। कराबार के दौरान यह शेयर 120.40 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर भी है जबकि नीचे की ओर यह 105.70 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.17 बजे कंपनी के शेयर 12 रुपये या 11.80% की मजबूती के साथ 113.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)