सिनजीन इंटरनेशनल (Syngene International) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

बीएसई में सिनजीन इंटरनेशनल के शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज यह शेयर 514 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 524.45 रुपये तक ऊपर गया जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर है। अंत में यह शेयर 20.75 रुपये या 4.31% की मजबूती के साथ 502.05 रुपये पर समाप्त हुआ। एशिया की प्रमुख कॉट्रैक्स रिसर्च संस्था स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने सिनजीन इंटरनेशनल के साथ डील को पूरा कर लिया है। इस डील के माध्यम से कंपनी स्ट्रैंड लाइफसाइंसेज में संपत्ति खरीद सकती है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2016)