इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने बुधवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये प्रति के 27,599 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर बुधवार के 1,218.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,226.90 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद लगभग सवा 10 बजे यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 3.80 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 1,214.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)