सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) ने किये भारत सरकार को शेयर आवंटित

सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) ने आज भारत सरकार को इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।

बैंक ने सरकार को वरीयता के आधार पर 10 रुपये प्रति वाले 10,60,39,901 इक्विटी शेयरों को 73.18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किया है।
बीएसई में सिंडीकेट बैंक का शेयर गुरुवार के 72.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 72.75 रुपये पर खुला और 74.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 0.55 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 73.25 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 97.90 रुपये और निचला स्तर 49.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)