तो कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) इस दिन करेगी अंतरिम लाभांश का भुगतान

कोलगेट पामोलिव ने अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 9 नवंबर 2016 रिकॉर्ड तिथि तय की है।

बीएसई में कोलगेट पामोलिव का शेयर शुक्रवार को 8.45 रुपये या 0.86% की गिरावट के साथ 968.45 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 985.05 रुपये के उच्च स्तर तक गया जबकि नीचे की ओर यह 963.05 रुपये तक फिसला। 8 अगस्त 2016 को यह शेयर 1,032.85 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबस उच्च स्तर है। 24 मई 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 787.60 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2016)