तो विजी फाइनेंस (Viji Finance) इस दिन करेगी शेयरों का उप-विभाजन

विजी फाइनेंस ने इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की है।

कंपनी 26 अक्टूबर 2016 प्रति शेयर 10 रुपये मूल कीमत के 10 शेयरों को एक रुपये मूल कीमत में उप-विभाजित करेंगी। बीएसई में विजी फाइनेंस के शेयर शुक्रवार को 4.10 रुपये या 2.70% की बढ़त के साथ 155.95 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 160 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 151 रुपये तक फिसला। 13 अक्टूबर 2016 को यह शेयर 170.10 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 23 दिसंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 50.10 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2016)